बुधवार को लखनऊ में शुरू हो रहे 11वें डिफेंस एक्सपो-2020 में चीन शामिल नहीं होगा। इसका कारण कोरोनावायरस बताया जा रहा है। चीनी प्रतिनिधिमंडल की ओर से ही अपनी यात्रा को रद्द किया गया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक- चीन के डेलीगेशन ने काफी पहले डिफेंस एक्सपो में शामिल होने के लिए जानकारी दी थी। पिछले हफ्ते कहा गया कि, कोरोनावायरस प्रभावित देशों से एक्सपो में आने वाले प्रतिनिधियों को आने दिया जाएगा, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर विशेष स्क्रीनिंग व मेडिकल चेकअप से गुजरना होगा।
केंद्रीय रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा था, हम कोरोनोवायरस के प्रति सचेत हैं। हमने आवश्यक प्रबंध किए हैं। हम मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करेंगे। चीन के अलावा दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के प्रतिनिधिमंडलों पर विशेष नजर रखी जा रही है। कोरोनावायरस के लक्षण नहीं मिलने के बाद ही उन्हें डिफेंस एक्सपो में शामिल होने दिया जाएगा।
हाईलेवल मीटिंग जारी
आयोजन से पहले डिफेंस एक्सपो को लेकर मंगलवार की दोपहर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हाई लेवल कमेटी शुरू हुई है, जिसमें अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत, कमिश्नर लखनऊ पुलिस सुजीत पांडे, कमिश्नर लखनऊ मुकेश मेश्राम, डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश समेत तमाम अफसर शामिल हैं।